ब्रिटेन : बोरिस जॉनसन ने किया निष्पक्ष वीजा नियमों का वादा

Monday, Oct 14, 2019 - 11:31 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन की संसद में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अपने भाषण में कहा कि ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन की अगुवाई वाली सरकार की नीतियों के केंद्र में एक निष्पक्ष, आधुनिक और वैश्विक आव्रजन प्रणाली है। महारानी के भाषण में संसदीय वर्ष के लिए सरकार का एजेंडा तय किया गया, जिसमें 26 विधेयक शामिल हैं और यह आव्रजन, अपराध, स्वास्थ्य, पर्यावरण के साथ-साथ ब्रेक्जिट की नीतियों से संबंधित हैं।

महारानी ने अपने भाषण के दौरान कहा, ‘‘मुक्त आवागमन को खत्म करने वाला एक आव्रजन विधेयक एक निष्पक्ष, आधुनिक और वैश्विक आव्रजन प्रणाली की आधारशिला रखेगा।'' इसके बाद जॉनसन के साथ ही ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने पुष्टि की कि ब्रेक्जिट के बाद वीजा और आव्रजन के लिए ऑस्ट्रेलिया की तर्ज पर अंक आधारित प्रणाली लागू की जाएगी। इसके तहत यूरोपीय संघ से आने वाले प्रवासियों और भारत जैसे देशों के प्रवासियों के साथ एक जैसा बर्ताव किया जाएगा।

 

Pardeep

Advertising