ब्रिटेन ने पहले कोरोना बूस्टर टीके को दी मंजूरी, इस कंपनी द्वारा की गई है विकसित

Monday, Aug 15, 2022 - 08:54 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन की मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (एमएसआरए) ने सोमवार को कहा है कि उसने अमेरिका की फार्मास्युटिकल कंपनी मॉडर्ना द्वारा विकसित पहले कोविड-19 बूस्टर टीका को मंजूरी दे दी है। एमएसआरए ने कहा कि मॉडर्ना द्वारा बनाए गए कोविड-19 टीका का एक अपडेट संस्करण है जो दो कोरोना वायरस वेरिएंट को लक्षित करता है, उसे आज वयस्क बूस्टर खुराक के लिए मंजूर किया गया है। 

एमएचआरए ने कहा कि टीका का नाम स्पाइकवैक्स बाइवैलेंट ओरिजिनल/ओमाइक्रोन है और इसकी प्रत्येक खुराक में 25 माइक्रोग्राम ओमिक्रॉन टीका और 25 माइक्रोग्राम मूल कोरोनावायरस टीका है। एमएचआरए के मुख्य कार्यकारी जून राइन ने बयान में कहा कि यह नया टीका इस बीमारी से बचाने में हमारी मदद करेगा। ब्रिटेन ब्रॉडकास्टर स्काई न्यूज के अनुसार इस नये बूस्टर टीका को ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और यूरोपीय संघ में भी मंजूरी के लिए भेजा गया है। 

Pardeep

Advertising