ईरान परमाणु समझौते को लेकर फ्रांस-ब्रिटेन की एक राय

Tuesday, May 15, 2018 - 02:55 PM (IST)

लंदनः  ईरान परमाणु समझौते  को लेकर फ्रांस और ब्रिटेन की राय एक है। दोनों देशों ने एक बार फिर इस समझौते में बने रहने के संकेत दिए हैं  कहा है कि वे परमाणु समझौते को बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। फ्रांस के विदेश मंत्री जीन येव्स ले ड्रिन ने लंदन में अपने समकक्ष बोरिस जॉनसन से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने न्यूक्लियर डील पर भी बात रखी। ली ड्रिएन ने कहा, 'हम इस समझौते को बचाए रखने के अलावा एकता भी कायम रखने चाहते हैं।' उन्होंने कहा कि अमरीका के अंतर्राष्ट्रीय समझौते से पीछे हट जाने का ये मतलब नहीं है कि समझौता खत्म हो गया। ली ने कहा कि हम समझौत पर कायम हैं और तब तक रहेंगे जब तक कि इरान इसमें सहयोग करता है।

उन्होंने आगे कहा कि हम इस मामले में जर्मनी के साथ खड़े हैं। बता दें कि मंगलवार को ब्रूसेल्स में ईरान, फ्रांस, ब्रिटिश और जर्मन विदेश मंत्रियों के बीच इरान परमाणु समझौते को लेकर बैठक होनी है। ब्रिटिश मंत्री जॉनसन ने  कहा कि  ब्रूसेल्स बैठक में इस बात को लेकर चर्चा होगी कि ब्रिटेन और यूरोप की व्यापार करने में हम कैसे मदद कर सकते हैं।  
 

Tanuja

Advertising