फ्रीजर में टुकड़े-टुकड़े करके रखा शव बरामद, 3 गिरफ्तार (Pics)

Saturday, Sep 24, 2016 - 06:00 PM (IST)

बैंकॉक: थाइलैंड पुलिस ने फ्रीजर में छिपाकर रखे हुए एक शव के साथ नकली पासपोर्ट बनाने वाले एक संदिग्ध गिरोह के 3 विदेशी सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कल देर रात बैंकॉक में एक घर में छापा मारकर शव बरामद किया। 


शव को टुकड़े-टुकड़े करके एक फ्रीजर में छिपाकर रखा हुआ था। मध्य बैंकॉक में फ्राकनोंग के पुलिस उप कमांडर साथिएन विटानमाला ने बताया कि छापा मारने के दौरान एक पुलिस अधिकारी को भी गोली लगी। पुलिस गिरफ्तार लोगों के खिलाफ आरोप तय करेगी।उन्होंने कहा, घर की तलाशी के दौरान एक फ्रीजर में प्लास्टिक बैग में छिपाकर रखे गए विदेशी व्यक्ति का टुकड़े-टुकड़े करके रखा हुआ शव मिला। 


पुलिस को वहां से सैकड़ों नकली पासपोर्ट भी मिले। अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है।थाइलैंड में हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं और वह नकली पासपोर्ट के लिए फलता फूलता काला बाजार बन गया है। माना जाता है कि इन पासपोर्ट को ड्रग तस्करों को बेचा जाता है जबकि कुछ अन्यों का संदेह है कि इन्हें इस्लामिक आतंकवादियों को दिया जाता है। 
 

Advertising