नहीं आया दूल्हा तो अकेले रचा ली शादी !

Tuesday, Nov 22, 2016 - 04:10 PM (IST)

गुईझोऊः चीन से एक लड़की की अकेले शादी रचाने की खबर सामने आई है। लड़की का पार्टनर पुलिसमैन है और उसने अपनी शादी से ज्यादा पुलिस की स्वात (SWAT) यूनिट के कम्पिटीशन में जाना जरूरी लगा। इसके बाद लड़की अकेले ही अपनी वेडिंग सेरेमनी में शामिल हुई। 

मामला गुईझोऊ का है, जान्ग दोन्गफांग ने अपने पार्टनर के बिना ही शादी की कसमें लीं। जान्ग ने अपने फियान्से के फैसले पर गर्व जताया और अकेले ही अपनी वेडिंग सेरेमनी का हिस्सा बनी।   मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी इसी महीने की 16 तारीख को गुईझोऊ प्रॉविन्स में हुई। शादी की फोटोज में अकेले जान्ग अपने रिलेटिव्स के साथ नजर आईं, जबकि दूल्हे के लिए बीच में जगह छूटी थी।

जान्ग के फियान्से का नाम झू जुनजाई बताया गया है, जो 2010 से पब्लिक सिक्युरिटी ब्यूरो पर स्वात टीम (स्पेशल यूनिट) का हिस्सा है। जान्ग और झू ने दो साल पहले ही शादी का फैसला लिया था, जो झू के बिजी शेड्यूल के चलते कई बार टली। हालंकि, इसे लेकर कभी भी जान्ग ने किसी तरह की शिकायत नहीं की।
 

Advertising