ब्रेक्जिट : थेरेसा मे ने विपक्षी नेता से मुलाकात की

Wednesday, Apr 03, 2019 - 10:52 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने बुधवार को देश के विपक्षी नेता से मुलाकात की ताकि ब्रेक्जिट के संबंध में कोई समझौता हो सके। समझौता होने की स्थिति में ब्रिटेन यूरोपीय यूनियन से व्यवस्थित रूप से अलग हो सकेगा। मे ने आखिरी क्षणों में आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए लेबर नेता जेरेमी कॉर्बिन से समर्थन मांगा। इससे देश और उनकी सरकार का भविष्य निर्धारित हो सकता है।

यूरोपीय संघ के 27 अन्य देशों से ब्रिटेन के अलग होने के संबंध में प्रधानमंत्री मे के प्रस्तावित समझौते को संसद तीन बार खारिज कर चुकी है। इस संबंध में कोई समझौता होता नहीं दिख रहा है और ब्रिटेन की 46 साल की सदस्यता समाप्त होने के लिए 12 अप्रैल की समयसीमा में ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। 

Pardeep

Advertising