ब्रेक्जिट को लेकर ब्रिटिश सरकार ने दिया जवाब, कहा फैसला अटल

Thursday, Jan 25, 2018 - 11:18 AM (IST)

लंदनः स्कॉटलैंट के सत्र न्यायालय में पेश की गई एक चुनौती के जवाब में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा में सरकार ने कहा है कि यूरोपीय यूनियन से अलग होनें के उसके फैसले में कोई बदलाव नहीं आया है। गौरतलब है ब्रिटेन ने एक जनमत संग्रह के जरिए यूरोपीयन यूनियन से अलग होने का फैसला किया था। हालांकि इस फैसले को अमल में लाने से रोकने की कोशिश भी की जा रही है। मगर ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि ब्रेक्जिट को अकेले रोकना असंगत है।

स्कॉटलैंड के सांसदों द्वारा ब्रेक्सिट के विरोध में एक याचिका दाखिल की थी इस याचिका के जवाब में ब्रिटिश सरकार की तरफ से यह बयान सामने आया है। कोर्ट में पेश दस्तावेजों के अनुसार, थेरेसा मे की ब्रिटिश सरकार ने स्कॉटलैंड के सत्र न्यायालय में इस चुनौती के जवाब में अपनी कानूनी प्रतिक्रिया पेश की। अब कोर्ट को दो सप्ताह की अवधि के भीतर तय करना होगा कि इस मामले पर पूर्ण सुनवाई की जाएगी या नहीं।

दूसरी तरफ याचिकाकर्ताओं का कहना है कि अगर संभव हो सके तो ब्रिटेन दुनिया के सबसे बड़े व्यापारिक समूह (यूरोपीय संघ) को छोड़ने के अपने फैसले पर फिर से विचार कर सकता है। उनका कहना है कि ब्रिटेन का यह कदम एक मजबूत कदम होगा, क्योंकि इसके लिए 27 यूरोपीय संघ के सभी सदस्यों को फिर से जोड़ने की जरूरत नहीं होगी। वहीं इस मामले में ब्रेक्जिट मिनिस्‍टर डेविड डेविस ने बुधवार को कहा कि उन्‍हें उम्‍मीद है कि मार्च के अंत में ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच 'ट्रांजिशन डील' पर समझौता हो जाएगा।

बता दें कि, दो वर्षीय निकासी प्रक्रिया की शुरुआत में पिछले साल 29 मार्च को ही लिस्बन संधि की धारा 50 के तहत ब्रिटेन ने यूरोपीय संघ को ब्रैक्जिट के बारे में औपचारिक रूप से सूचित कर दिया था। इस बीच, ब्रेक्जिट के कारण ब्रिटेन की नौकरियों और अर्थव्यस्था पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर आकलन शुरू हो गया है। लंदन के मेयर सादिक खान के आदेश पर तैयार की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर ब्रिटेन यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ व्यापार समझौता करने में विफल रहता है तो देश में अगले 12 साल में पांच लाख नौकरियां जा सकती हैं। इसके अलावा 50 अरब पौंड (करीब 4.3 लाख करोड़ रुपए) के निवेश का नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। 

Advertising