ब्रेक्जिट प्रक्रिया नवंबर में पूरी होने की उम्मीद

Saturday, Oct 06, 2018 - 04:04 PM (IST)

 वियनाः यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन-क्लाउड जुनकर का कहना है कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ (ईयू) से बाहर निकलने की प्रक्रिया ‘ब्रेक्जिट’ नवंबर में पूरी होने की उम्मीद है।  उन्होंने कहा कि यूरोपीय परिषद कुछ कुशल प्रयास करेगी ताकि ब्रेक्जिट समझौता नवंबर में पूरा हो सके।

शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार श्री जुनकर ने उल्लेख किया कि इस समझौते के बीच की खाई को पाटने में अभी भी कठिनाइयां हैं। उन्होंने कहा कि ईयू को अभी भी ब्रिटेन से अलग-अलग संकेत मिल रहे हैं।  उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के संसद में अपने भाषण में कहा कि ब्रिटिश कैबिनेट में अलग-अलग सुर उठ रहे हैं।

 ईयू और ब्रिटेन के नेताओं के 17-18 अक्तूबर को शिखर सम्मेलन में शामिल होने का कार्यक्रम है, अगर प्रस्तावित कार्यक्रम सही दिशा में बढ़ा तो दूसरा आगामी शिखर समेलन 17-18 नवंबर को होगा।   

Tanuja

Advertising