ब्रेक्जिट संकट: ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा

Monday, Jul 09, 2018 - 09:05 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे की ब्रेक्जिट रणनीति की वजह से देश में उपजे राजनीतिक संकट के बीच ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। ब्रेक्जिट सचिव डेविड डेविस के इस्तीफे के एक घंटे के भीतर इस्तीफा देने वाले जॉनसन दूसरे वरिष्ठ मंत्री हैं। 

जॉनसन का इस्तीफा टेरीजा मे के ब्रेक्जिट नीति को लेकर संसद को संबोधित करने के 30 मिनट पहले आया। मे की इस ब्रेक्जिट नीति से कई टोरी सांसद गुस्से में हैं। ब्रिटेन 28 सदस्य वाले यूरोपीय संघ से 29 मार्च, 2019 को अलग हो जाएगा लेकिन अभी तक दोनों पक्षों में इस बात पर सहमति नहीं बन पाई है कि ब्रेक्जिट के बाद दोनों के बीच व्यापार किस तरह होगा।      

Pardeep

Advertising