ब्राजील की जेल में हिंसक संघर्ष, 33 कैदियों की मौत

Friday, Jan 06, 2017 - 11:03 PM (IST)

बोवा विस्ता (ब्राजील): ब्राजील के उत्तरी राज्य रोराइमा की एक जेल में कैदियों के विरोधी गुटों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में कम से कम 33 कैदियों की मौत हो गई है। रोराइमा प्रांत की सरकार ने कहा कि अग्रिकोला दी मोंटे क्राइस्तो पेनिटेंचरी में हालात अब तक नियंत्रण में हैं।

स्थानीय सरकार की एक प्रवक्ता ने बताया कि ज्यादातर हत्याएं चाकुओं से की गईं। जेल के भीतर गोलीबारी करने वाला कोई हथियार नहीं मिला है। इससे पहले पुलिस ने एक बयान में कहा कि जेल में अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है। यह रक्तपात अमेजोनस की दो जेलों में विद्रोह के कुछ दिनों बाद हुआ है जिसमें 60 लोग मारे गए थे।

अभी हाल ही में राष्ट्रपति माइकल टेमर ने कहा था कि देश के हर राज्य में कम से कम एक नई जेल बनाने के लिए 25 करोड़ डॉलर की रकम खर्च की जाएगी। ब्राजील में कुल 26 राज्य हैं। न्याय मंत्रालय की 2014 की एक रिपोर्ट के अनुसार ब्राजील की जेलों में 622,000 कैदी हैं जिनमें अधिकांश अश्वेत नौजवान हैं।  

Advertising