3 साल की बच्ची काे अजीबाेगरीब बीमारी, दो चेहरे के साथ जिंदगी जीने काे थी मजबूर!(Pics)

Friday, Jan 27, 2017 - 07:01 PM (IST)

नई दिल्लीः ब्राजील की रहने वाली 3 साल की एक बच्ची अपनी बीमारी के कारण दो चेहरे के साथ जिंदगी जीने काे मजबूर थी। हालांकि इस तरह जिंदगी जीना उसके लिए किसी सजा से कम नहीं था। Melyssa Delgado Braga को एक दुर्लभ किस्म का ट्यूमर है। यह ट्यूमर इतना बड़ा है कि उसके दूसरे चेहरे जैसा लगने लगा है। डॉक्टर्स का कहना था कि यह ट्यूमर कम से कम सवा दो किलो का था और ऐसा लगता था कि उसके जबड़े से एक और सिर लगा हुआ है। ट्यूमर के कारण Melyssa का कुछ खाना-पीना भी मुश्किल था और वह काफी कमजोर हो गई थी।

ब्राजील के डॉक्टर्स मान बैठे थे कि वह ज्यादा दिन नहीं जी पाएगी। अगर ट्यूमर का इलाज किया भी गया तो उसका कमजोर इम्यून सिस्टम सर्जरी बर्दाश्त नहीं कर पाएगा। लेकिन Melyssa के माता-पिता ने अपनी बच्ची को बचाने के लिए कैंपेन शुरू किया। उसके ऑपरेशन और अमरीका में रहने के लिए उन्होंने लोगों से फंड मांगना शुरू किया। एक महीने के भीतर ही दुनियाभर से लोगों ने उसके ऑपरेशन के लिए पैसे डोनोट कर दिए थे कि ऑपरेशन हो पाए। Melyssa का ऑपरेशन करने वाली डॉक्टर का कहना है कि उन्होंने इससे पहले इतना बड़ा ट्यूमर नहीं देखा था। डॉक्टर्स का कहना है कि वह सौभाग्यशाली हैं जो बच गईं, वरना अक्सर लोग सांस ना ले पाने की वजह से अपनी जान गवां बैठते हैं। ऑपरेशन के बाद Melyssa अब बाकी लोगों की तरह ही हंस-बोल रही है। उनके माता-पिता को उम्मीद है कि उनकी बच्ची अब आम बच्चों सी जिंदगी जी पाएगी। 
 

Advertising