ब्राजील में 24 घंटों में कोरोना से 1274 की मौत, 40 हजार तक पहुंचा मृतकों का आंकड़ा

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2020 - 09:39 AM (IST)

रियो डी जनेरियो: ब्राजील के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से पिछले 24 घंटों के दौरान 1274 लोगों की मौत होने से यहां इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 39680 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इसी दौरान 32913 मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमित की संख्या 772416 पहुंच गई।

 

ब्राजील में एक दिन पहले कोविड-19 के 32091 नए मामले सामने आये है और 1272 लोगों की मौत हुई थी। ब्राजील महामारी से संक्रमित मामलों में दुनिया में दूसरे नंबर पर है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को कोविड-19 को महामारी घोषित कर दिया था।
जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार अब तक दुनियाभर में कोरोना वायरस से 7316369 लोग संक्रमित हो चुके है तथा 415000 अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News