ब्राजील राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर में बोलसोनारो विजयी, वोटिंग का दूसरा चरण 28 को

Monday, Oct 08, 2018 - 07:01 PM (IST)

ब्रासीलियाः  ब्राज़ील में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव के पहले चरण में  धुर दक्षिणपंथी नेता जैर बोलसोनारो ने जीत हासिल कर ली है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी वामपंथी उम्मीदवार एवं साओ पाउलो के पूर्व मेयर फर्नांडो हडाड को हराया। पहले चरण में बोलसोनारो को 46.5 फीसदी वोट जबकि हदाद को 28.5 फीसदी वोट मिले। हालांकि  बोलसोनारो का कहना है कि मतदान से जुड़ी गड़बड़ियों के कारण वो अंतिम रूप से जीत हासिल नहीं कर सके। 

लैटिन अमेरिका के सबसे बड़े देश ब्राज़ील में अपराध पर लगाम लगाने का चुनावी वादा कर रहे बोलसोनारो (63) को पहले दौर में जीत हासिल करने के लिए 50 फीसदी से एक वोट ज़्यादा चाहिए था लेकिन पहले दौर में अपेक्षित वोट न मिलने की वजह से अब उन्हें 28 अक्तूबर को फर्नांडो हडाड से मुकाबला करना होगा जिन्हें पहले दौर में 29 फीसदी वोट मिले।

साओ पाउलो के पूर्व मेयर हडाड ने इस चुनावी मुकाबले में पूर्व राष्ट्रपति लुइज इनाशियो लूला डी सिल्वा की जगह ली है। बता दें कि लूला डि सिल्वा इस वक्त जेल में बंद हैं।सर्वेक्षणों के मुताबिक, दूसरे दौर में हडाड और बोलसोनारो के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। 

Tanuja

Advertising