वेनेजुएला सीमा पर सुरक्षा मजबूत करने के लिए ब्राजील ने तैनात किया सेना

Wednesday, Aug 29, 2018 - 11:02 AM (IST)

ब्रासिलियाः ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर ने हाल में हिंसक संघर्षों के बाद संकटग्रस्त वेनेजुएला की सीमा पर ‘‘कानून एवं व्यवस्था सुनश्चित’’ करने के लिए सेना भेजने का निर्णय किया है। इस महीने की शुरूआत में बाढ़ के कारण एक हजार से अधिक बेघर व्नजुएला प्रवासी ब्राजील के पश्चिमोत्तर रोरैमा प्रांत में घुस आए थे। 

इन लोगों के अस्थायी शिविर पर गुस्साये भीड़ ने हमला कर दिया था। यह हमला प्रवासियों द्वारा एक स्थानीय दुकानदार को बुरी तरह पीटे जाने की अफवाहों के बाद किया गया था। टेमर ने कहा कि उनका उपाय ब्राजीलियाई नागरिकों और अपने देश की ओर भाग रहे वेनेजुएला के प्रवासियों को भी सुरक्षा प्रदान करना है। उन्होंने वेनेजुएला के संकट को ‘दुखद’ बताया और कहा कि यह व्यवहारिक रूप से पूरे महाद्वीप की सछ्वावना के लिए खतरा है। 

Isha

Advertising