ब्राजील के सबसे अमीर रहे बिजनेसमैन को 8 साल कैद की सजा

Tuesday, Oct 01, 2019 - 10:53 AM (IST)

ब्रासीलियाः ब्राजील की एक अदालत ने किसी समय ब्राजील के सबसे अमीर व्यक्ति रहे बिजनेसमैन एईक बतिस्ता (62) को ‘इंसाडर ट्रेडिंग' मामले में आठ वर्ष और सात महीने कैद की सजा सुनाई है। स्थानीय अखबार ओ ग्लोबो ने अपनी रिपोटर् में कहा है कि रियो डी जनेरियो स्थित शीर्ष संघीय अदालत ने बतिस्ता को सोमवार को ‘इंसाडर ट्रेडिंग' मामले में दोषी पाया।

 

 बतिस्ता को अपनी जहाज बनाने वाली कंपनी ओएसएक्स में शेयर बेचने के लिए बाजार में हेरफेर करने और वर्गीकृत जानकारी का उपयोग करने का दोषी ठहराया गया। अदालत ने बतिस्ता को 2.85 करोड़ डॉलर का जुर्माना भरने का भी आदेश दिया है।

 

उल्लेखनीय है कि बतिस्ता को वर्ष 2018 में सरकारी ठेका हासिल करने के लिए लाखों डॉलर की रिश्वत देने के आरोप में 30 वर्ष कैद की सजा सुनाई गई थी। वह हवाला कारोबार के जांच को लेकर अगस्त में हिरासत में लिए जाने के समय से नजरबंद हैं। फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार 2012 में बतिस्ता लगभग 30 अरब डॉलर की सम्पत्ति के साथ ब्राजील के सबसे अमीर और दुनिया के सबसे धनी लोगों में से एक थे।

Tanuja

Advertising