बुगती के रिश्तेदार ने किया PAK का समर्थन, कहा- भारत से लड़ेंगे जंग

Monday, Sep 26, 2016 - 11:13 AM (IST)

कराची: बलूच अलगाववादी आंदोलन में आंतरिक कलह का संकेत सामने आ गया है क्योंकि ब्रह्मदाग बुगती के एक रिश्तेदार ने कहा है कि भारत के साथ लड़ाई होने की स्थिति में वह पाकिस्तान के पक्ष में लड़ेगा।


पाक की रक्षा में हमेशा खड़ा रहेगा बुगती कबीला
दिवंगत बलूच कबायली नेता नवाब अकबर बुगती के पोते शाहजैन बुगती ने कहा है कि अगर भारत के साथ जंग छिड़ जाती है तो वह और उनके कबायली यौद्धा पाकिस्तान की सेना के साथ मिलकर भारतीय सैनिकों के खिलाफ लड़ेंगे। जिनेवा में रहने वाले ब्रह्मदाग बुगती के रिश्तेदार शाहजैन ने जम्हूरी वतन पार्टी के वार्षिक सम्मेलन में कहा कि बुगती कबीला पाकिस्तान की रक्षा में हमेशा खड़ा रहेगा।

ब्रह्मदाग बुगती ने भारत में शरण मांगी है। जम्हूरी वतन पार्टी उनके दादा ने बनाई थी। शाहजैन ने कहा, ‘ब्रह्मदाग का जहां भी रहने फैसला हो, रह सकते है, चाहे भारत हो या जिनेवा। लेकिन जहां मेरी एवं पार्टी की बात है तो हम हमेशा नवाब अकबर बुगती के हुक्म का पालन करेंगे।’ अगस्त, 2006 में अकबर बुगती के मारे जाने के बाद उनके तीन पोतों में उत्तराधिकार की लड़ाई चल रही है। शाहजैन और ब्रह्मदाग कबीले के प्रमुख के दावेदार हैं और उन्होंने आली बुगती को उनका उत्तराधिकार मानने से इंकार कर दिया है।

Advertising