बमों, हथियारों के विशेषज्ञों की भर्ती करने का प्रयास कर रहा है IS

punjabkesari.in Friday, Nov 20, 2015 - 11:15 AM (IST)

कुआलालंपुर :आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट मलेशिया और इंडोनेशिया में हथियारों और विस्फोटकों में महारत रखने वाले विशेषज्ञों की भर्ती करने का प्रयास कर रहा है। मलेशिया के उप गृह मंत्री नूर जजलान मोहम्मद ने आज यहां यह चेतावनी दी। मलाया विश्वविद्यालय के एक पूर्व व्याख्याता महमूद अहमद के नेतृत्व में दक्षिण-पूर्वी एशिया के लिए इस्लामिक स्टेट के एक अधिकारिक धड़ा गठित करने की योजना के बारे में एक स्थानीय समाचार पत्र में छपी एक रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नूर ने कहा, ‘‘वे (आईएस) सोचते हैं कि उनकी गतिविधियों का पता नहीं लगाया जा सकता है लेकिन मलेशियाई पुलिस उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने में कामयाब रही है।’’ नूर ने आगाह किया कि यह योजना मलेशिया के लिए एक बड़ा खतरा थी।

रिपोर्ट के अनुसार महमूद मलेशिया, इंडोनेशिया और फिलीपीन के आतंकवादी समूहों को संगठित करके दक्षिण-पूर्व एशियाई इस्लामिक स्टेट संगठन की स्थापना करना चाहता था। नूर ने बताया, ‘‘वे पश्चिम एशिया के आतंकवादियों की विचारधारा मानते हैं जो आईएस आतंकी समूह के जैसे अत्यधिक अतिवादी और अत्यधिक हिंसक हैं।’’ उन्होंने इंटरनेट की निगरानी करने का आह्वान किया और कहा कि यह उनके संचार का मुख्य माध्यम है जहां से निर्देश भेजे जाते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News