ओस्लो में मिला बम,  संदिग्ध गिरफ्तार

Sunday, Apr 09, 2017 - 06:29 PM (IST)

ओस्लोः नॉर्वे की राजाधानी ओस्लो में ‘बम जैसी वस्तु’ के मिलने के बाद पुलिस ने उस क्षेत्र को सील कर दिया और इस संबद्ध में एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सरकारी चैनल एनआरके के हवाले से बताया कि ओस्लो के ग्रोनलैंड में संदिग्ध वस्तु के मिलने के बाद संदिग्ध शख्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।  

पुलिस कमांडर स्वेन आरलिड ने बताया, ‘गश्ती कर रहे पुलिस दल ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। पुलिस को एक बक्सा मिला था जिसमें कुछ वस्तु थी।’ उन्होंने कहा, ‘मैं इसका जवाब नहीं दे सकता कि यह बम है या नहीं लेकिन यह पदार्थ नुकसान करने में सक्षम है। हम इसकी जांच कर रहे हैं।’

Advertising