इराक में कार बम हमला , कम से कम 21 की मौत

Saturday, Apr 30, 2016 - 04:46 PM (IST)

बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद के दक्षिणपूर्व हिस्से में आज एक कार बम हमले में कम से कम 21 लोग मारे गए जबकि कम से कम 42 अन्य घायल हो गए । मौके पर मौजूद स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार बगदाद के पवित्र धर्मस्थल कजामिया जा रहे शिया श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर यह हमला किया गया । हालांकि इराकी सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि यह हमला बीच बाजार में किया गया है । इन दो भिन्न बयानों का तत्काल समाधान नहीं हो पाया हैं ।

अधिकारियों ने पहचान नहीं उजागर होने की शर्त पर बताया कि उन्हें प्रेस से बात करने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है । आने वाले दिनों में आठवीं सदी के इमाम मूसा अल काजिम के पुण्यतिथि समारोह के सिलसिले में इस पवित्र धर्मस्थल पर पूरे इराक से बड़ी संख्या में शिया श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है । वैसे फिलहाल किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इस्लामिक स्टेट शिया श्रद्धालुओं और बगदाद के शिया बहुल इलाकों में लोगों को निशाना बनाकर हमले करने की जिम्मेदारी लेता रहा है । आईएस शियाओं को विधर्मी मानता है । 

Advertising