ओमान मस्जिद हमले में मारे गए 4 पाकिस्तानियों के शव लाए गए स्वदेश

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2024 - 06:56 PM (IST)

इस्लामाबाद: ओमान में शिया मस्जिद पर हुए हमले में जान गंवाने वाले चार पाकिस्तानियों के शव स्वदेश लाकर शुक्रवार को मृतकों के परिवारों को सौंप दिए गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की उड़ान के इस्लामाबाद और लाहौर हवाई अड्डों पर उतरने के समय पीड़ितों के रिश्तेदार मौजूद थे। विमानन कंपनी के प्रवक्ता अब्दुल्ला हफीज ने बताया कि सरकार के आदेश पर शव वापस लाए गए और दफनाने के लिए पीड़ितों के रिश्तेदारों को सौंप दिया गया।

 

बाद में, सैकड़ों शोक संतप्त लोग मृतकों के गृह नगरों में उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में ओमान के राजदूत के साथ बैठक के दौरान हमले की निंदा की। हथियारबंद लोगों ने ओमान की राजधानी मस्कट की एक मस्जिद पर सोमवार को हमला किया, जो मोहर्रम के दसवें दिन (आशूरा) की पूर्व संध्या पर खास इबादत के लिए आए लोगों से भरी थी। ओमान के राजदूत फहद सुलेमान के साथ बैठक के दौरान शरीफ ने मस्कट में मारे गए चार पाकिस्तानियों के शव वापस लाने में राजदूत की भूमिका की सराहना की। शुक्रवार को उनके कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि शरीफ ने "आतंकवाद के खतरे से निपटने में ओमान को पाकिस्तान के समर्थन की पेशकश की।”  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News