ट्रंप की कैबिनेट का हिस्सा बन सकता हैं ये भारतीय अमरीकी

Sunday, Nov 13, 2016 - 02:33 PM (IST)

वाशिंगटन:एक तरफ जहां अमरीकी राष्ट्रपति चुने जानें के बाद ट्रंप के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है,वहीं खबर है कि अमरीका के लुइसियाना प्रांत के गवर्नर भारतीय मूल के बॉबी जिंदल ट्रंप की कैबिनेट का हिस्सा बन सकते हैं। 

जानकारी मुताबिक,लुइसियाना प्रांत के 2 बार गवर्नर रहे बॉबी जिंदल का नाम ट्रंप के मंत्रिमंडल के लिए चुने गए उम्मीदवारों की सूची में शामिल है।जिंदल एेसे पहले भारतीय-अमरीकी हैं जिन्हें अमरीका के किसी राज्य का गवर्नर बनने का मौका मिला।45 वर्षीय जिंदल को यदि मंत्रिमंडल में शामिल किया जाता है तो राष्ट्रपति के मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले वह पहले भारतीय-अमरीकी होंगे।उन्हें अमरीकी कांग्रेस के लिए निर्वाचित होने वाले दूसरे भारतीय-अमरीकी व्यक्ति का गौरव भी प्राप्त है।

वाल स्ट्रीट जर्नल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री के पद के लिए बेन कार्सन के साथ जिंदल के नाम पर विचार किया जा रहा है।उनका नाम ‘पॉलिटिको’ की सूची में भी शामिल है।हालांकि ट्रंप प्रशासन के संभावित मंत्रिमंडल सदस्यों की ‘बजफीड’ की सूची में उनका नाम शामिल नहीं है।कार्सन और जिंदल दोनों ही राष्ट्रपति पद के पूर्व रिपब्लिकन उम्मीदवार हैं।जिंदल ने जहां दौड़ से हटने के बाद राष्ट्रपति पद के लिए सीनेटर टेड क्रूज का समर्थन किया था, वहीं कार्सन ने डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया था।जिंदल ने खुद को मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया।दूसरी आेर, यह लगभग निश्चित है कि कार्सन को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी।ट्रंप ने विगत में संकेत दिया था कि स्वास्थ्य मंत्री पद के लिए कार्सन उनकी पहली पसंद होंगे। 

Advertising