ब्लिंकन ने कहा- कोरोना की जड़ तक पहुंचने में चीन नहीं दे रहा सहयोग

Monday, Jun 07, 2021 - 03:18 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने कहा है कि अमेरिका कोरोना वायरस (कोविड-19) की उत्पत्ति की मूल वजह को जानना चाहता है और चीन इसमें सहयोग नहीं कर रहा है  जबकि उसको इशकी जवाबदेही लेनी चाहिए।  ब्लिंकन ने कहा, ‘‘हमें इसकी तह तक जाने का सबसे महत्वपूर्ण कारण यह है कि हम अगली महामारी को रोकने में सक्षम हो सकते हैं या कम से कम इसे कम करने में बेहतर काम कर सकते हैं।''

 

उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन का प्रशासन नवर कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जड़ तक पहुंचने के लिए द्दढ़ है। उन्होंने कहा कि चीन ने हमें वह पारदर्शिता नहीं दिखाई, जिसकी हमें आवश्यकता है और उसे जवाबदेह ठहराये जाने की आवश्यकता है। अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने चीन से महामारी से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराने और अंतरराष्ट्रीय निरीक्षकों जांच के लिए पूर्ण अनुमति देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा,‘‘ ऐसा करना चीन के भी हित में है।''

Tanuja

Advertising