कैस्पियन सागर में गैस-तेल भंडार के निकट विस्फोट, आसमान तक उठीं आग की लपटें (Video)

Monday, Jul 05, 2021 - 10:24 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  कैस्पियन सागर में तट से दूर स्थित अजरबैजान के विशाल गैस और तेल भंडार के निकट रविवार को शक्तिशाली विस्फोट हुआ और वहां से आग की लपटें निकलती देखी गईं। हालांकि सरकारी तेल कंपनी ने कहा कि उसके भंडार को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है। विस्फोट का कारण अभी पता नहीं चल सका है लेकिन सरकारी तेल कंपनी एसओसीएआर ने कहा कि शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि यह गारामुखी (मड वॉल्केनो) था जो फट गया।

 

कैस्पियन सागर में ऐसे अनेक गारामुखी हैं जिनमें से मिट्टी और ज्वलनशील गैस निकलती हैं। अजरबैजान की समाचार एजेंसी एपीए ने एसओसीएआर के प्रवक्ता इब्राहिम अहमदोव के हवाले से कहा कि विस्फोट उम्मेद गैस क्षेत्र से करीब दस किलोमीटर की दूरी पर हुआ। यह गैस भंडार समुद्र तट से करीब 75 किलोमीटर दूर स्थित है। 

Tanuja

Advertising