चीन के कोयला खदान में विस्फोट, 33 श्रमिक फंसे

Monday, Oct 31, 2016 - 04:25 PM (IST)

बीजिंग: दक्षिण-पश्चिम चीन के चोंगक्विंग नगर पालिका में एक कोयला खदान में एक विस्फोट के कारण आज 33 खनिक जमीन के नीचे फंस गए।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि योंगचूआन जिले के लैसु शहर मेें जिनशानगोउ कोयला खान में उस समय गैस विस्फोट हुआ जब 35 खनिक जमीन के नीचे काम कर रहे थे।सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि फंसे हुए 2 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जबकि जमीन के नीचे फंसे अन्य लोगों की तालाश की जा रही है। 

Advertising