यूक्रेन:  कीव में अमरीकी दूतावास में ब्लास्ट

Thursday, Jun 08, 2017 - 01:44 PM (IST)

कीव: यूक्रेन की राजधानी कीव में आज अमरीकी दूतावास में ब्लास्ट होने की खबर है । पिछले कुछ दिनों में दुनियाभर में आतंकी हमले हो रहे हैं । इसी कड़ी में ईरान में आतंकी हमले के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित अमरीकी दूतावास में ब्लास्ट हुआ है । स्थानीय मीडिया के अनुसार इस धमाके को आतंकी हमले के रूप मे देखा जा रहा है ।हालांकि अब तक इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

कीव पुलिस प्रवक्ता ओक्साना ब्लिशिक के अनुसार धमाका अमरीकी दूतावास में हुआ है। इसे एक आतंकी हमले के रूप में देखा जा रहा है। स्थानीय मीडिया के अनुसार धमाका रात 12.05 बजे हुआ। जांच में पता लगा है कि एक अज्ञात ने दूतावास के पास कुछ फेंका था। फिलहाल इसकी जांच जारी है।

Advertising