अश्वेत बच्चे को पुलिस ने 16 बार मारी गोली वीडियो हुआ वायरल

Wednesday, Nov 25, 2015 - 05:03 PM (IST)

शिकागो :शिकागो में एक अश्वेत किशोर को पुलिस अधिकारी द्वारा गोलियां मारे जाने का एक ग्राफिक वीडियो जारी किए जाने के बाद से यहां नस्लीय तनाव बढ गया है। शिकागो में एक सुनियोजित विरोध के लिए प्रदर्शनकर्ताओं की भीड़ एकत्र हुई। इस दौरान कानून प्रवर्तन के साथ धक्का मुक्की की कुछ छिटपुट घटनाएं हुईं।   वीडियो में दिखाया गया है कि अधिकारी जैसन वान डाइक ने 17 वर्षीय लाक्वान मैक्डॉनल्ड पर 16 बार गोलियां चलाईं।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मैक्डॉनल्ड गली के बीचों बीच एक पुलिस वाहन की आेर दौड़ रहा है, वह अपनी पैंट खींचता है और इसके बाद वान डाइक और उसके साथी से दूर जाना शुरू कर देता है। बाद में उसका शरीर घूमता है और वह फुटपाथ पर गिर जाता है। मैक्डॉनल्ड ने बाद में अपना सिर उठाया, एक हाथ हिलाया और सीने में एक आेर गोली लगने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद मैक्डॉनल्ड के पास आने वाले किसी भी अधिकारी ने उसकी मदद करने की कोशिश नहीं है और सड़क पर उसका खून बहता रहा ।  कुक काउंटी स्टेट की अटार्नी अनीता अलवारेज ने वान डाइक के खिलाफ प्रथम डिग्री हत्या का आरोप लगाए जाने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यह ग्राफिक है, यह हिंसक है, यह डरावना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ 17 वर्षीय युवक को इस तरह हिंसक तरीके से मरते देखना बहुत व्यथित कर देने वाली घटना है और मुझे इस बारे में कोई संदेह नहीं है कि इस वीडियो को देखकर सभी शिकागो निवासियों का दिल भर आएगा।’’जानकारी के अनुसार पिछले 30 से अधिक वर्षों में एेसा पहली बार हुआ है कि शिकागो पुलिस के किसी अधिकारी पर ड्यूटी के दौरान हत्या के लिए पहली डिग्री का आरोप लगाया गया हो। 

Advertising