दक्षिण अफ्रीका में  क्रिप्टो करंसी महाघोटाला- 28,000 लोगों से ठगे 540 करोड़ रुपए

Saturday, May 26, 2018 - 01:17 PM (IST)

जोहानिसबर्गः दक्षिण अफ्रीका में अधिकतम ब्याज दरों का झांसा देकर 28,000 से अधिक लोगों के साथ  क्रिप्टो करंसी (बिट कॉइन) से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है जिसमें कुल 107 मिलयन सिंगापुर डॉलर (तकरीबन 540 करोड़ रुपए) की चपत लगाई गई है।

समाचार एजैंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि ‘बिटकॉइन ट्रेडिंग’ कंपनी, जिसे आमतौर पर ‘बीटीसी ग्लोबल’ के नाम से जाना जाता है, ने लोगों को पैसे निवेश करने और प्रतिदिन के हिसाब से दो फीसदी, हर सप्ताह 14 फीसदी और हर महीने 50 फीसदी ब्याज देने का झांसा देकर ठगा है। 

दक्षिण अफ्रीका के गंभीर आर्थिक अपराध मामलों की इकाई इसकी जांच कर रही है। प्रायॉरिटी क्राइन इन्वेस्टिगेशन डायरैक्टरेट के कार्यकारी राष्ट्रीय प्रमुख योलिसा मटकाटा ने कहा,‘यह तो एक ही मामला है लेकिन ऐसे हजारों मामले होंगे, जो अभी तक सामने नहीं आए और जिनमें लोगों को ठगा गया।’ 

बता दें कि यह मामला एक किडनैपिंग के बाद खुला, उसमें एक साउथ अफ्रीकी बच्चे को अगवा करके किडनैपर ने बिटकॉइन में फिरौती मांगी थी। बता दें पिछले कुछ महीनों में बिटकॉइन और उसके जैसी बाकी वर्चुअल करंसी को लेकर काफी हंगामा हुआ। इसकी कीमत में आए उछाल से कई लोग इसके जाल में फंसे, जिनमें भारतीयों की संख्या भी अच्छी खासी थी। भारत सरकार इससे दूर रहने की चेतावनी पहले ही दे चुकी 
 

Tanuja

Advertising