अमरीका ने चीन के खतरे से निपटने के लिए पेश किया विधेयक

Saturday, Feb 02, 2019 - 11:56 AM (IST)

 

वाशिंगटन: अमरीकी सांसदों के एक शक्तिशाली द्विदलीय समूह ने चीन जैसी विदेशी ताकतों से राष्ट्रीय सुरक्षा को होने वाले विशिष्ट तकनीकी खतरों से निपटने संबंधी एक विधेयक सीनेट में पेश किया।

अगर इस विधेयक को कांग्रेस और राष्ट्रपति की मंजूरी मिल जाती है तो व्हाइट हाऊस में पेचीदा तकनीक और सुरक्षा से जुड़ा विभाग बनाया जाएगा जिसका काम सभी संघीय और राज्य एजैंसियों के बीच तालमेल बनाना और ऐसी दीर्घकालिक रणनीति विकसित करना होगा जिससे दूसरे देशों की ओर से तकनीक की चोरी और अन्य खतरों से बचा जा सके। अमरीका के एक सांसद ने पाकिस्तानी महिला आसिया बीबी को अमरीका में शरण देने के लिए प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव पेश किया है।

सांसद ने दावा किया कि आसिया के ईसाई होने की वजह से उस पर अत्याचार किए गए। सांसद केन कैलवर्ट ने कहा, ‘‘ईशङ्क्षनदा के आरोप में आसिया पर अत्याचार किए गए, जेल में डाला गया और धमकियां दी गईं।’’

Tanuja

Advertising