बिलावल भुट्टो ने की पाकिस्तान में सरकार विरोधी प्रदर्शन करने की घोषणा

Saturday, Oct 19, 2019 - 02:47 PM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान के विपक्षी नेता बिलावल भुट्टो-जरदारी ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री इमरान खान पर इस्तीफा देने का दबाव बनाने और देश में ‘‘वास्तविक लोकतंत्र'' बहाल करने के लिए उनकी पार्टी देश में व्यापक स्तर पर सरकार विरोधी प्रदर्शन करेगी। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि सरकार से लोगों का विश्वास उठ चुका है क्योंकि उसने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया है।

 

उन्होंने पार्टी की एक रैली में अपने संबोधन में कहा, ‘‘ हमारी मांग देश में फिर से लोकतंत्र बहाल करने की है।'' बिलावल ने कहा, ‘‘ हम यह कृत्रिम लोकतंत्र स्वीकार नहीं करते हैं...लोगों के लोकतांत्रिक और सामाजिक आर्थिक अधिकार बहाल किए जाएं...और इसके लिए इमरान खान को इस्तीफा देना होगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा सरकार विरोधी आंदोलन कराची से शुरू हो चुका है।'' बिलावल ने प्रधानमंत्री पर कश्मीर मुद्दे से समझौता करने का आरोप लगाया। 

Tanuja

Advertising