तालिबान शांति समझौते की समीक्षा करेगा बिडेन प्रशासन

Saturday, Jan 23, 2021 - 10:14 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलीवान ने अफगानिस्तान में अपने समकक्ष हमदुल्ला मोहिब से कहा है कि बिडेन प्रशासन तालिबान के साथ शांति समझौते की समीक्षा करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय मुख्यालय व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गयी। 

 

 सुलीवान और  मोहिब के बीच बातचीत के बाद व्हाइट हाउस ने कहा , ‘‘   सुलीवान ने स्पष्ट कर दिया है कि अगले महीने फरवरी में अमेरिका-तालिबान समझौते की समीक्षा की जाSगी और इस तथ्य का भी आकलन किया जाSगा कि क्या तालिबान अपनी प्रतिबद्धताओं पर खरा उतर रहा है।''

 

बयान में कहा गया है कि अमेरिका उन तथ्यों का आकलन करेगा कि क्या तालिबान विद्रोहियों को आतंकवादी समूहों से अलग करने और अफगानी सरकार के साथ बातचीत में शामिल होने संबंधी समझौते की शर्तों को पूरा कर रहा है। 

Tanuja

Advertising