राजा की एेसी तस्वीरें जो लोगों के लिए बन सकती हैं मिसाल

Saturday, May 21, 2016 - 01:52 PM (IST)

भूटान : आजकल जहां धन दौलत के नशे में लोग इतना खो जाते हैं कि उन्हें दूसरों के बारे मेें सोचने की फुर्सत ही नहीं होती वहीं भूटान के राजा की हाल ही में वायरल हुई तस्वीरें लोगों के लिए एक मिसाल बन सकती हैं । राजा शब्द का मन में विचार आते ही सबसे पहले हमारे दिमाग में आलीशान महल ,नौकर चाकर और अन्य सुविधाओं का ख्याल आता हैं लेकिन कभी आपने किसी एेसे राजा के बारे में सुना है जो सिर्फ अपने लिए ही नहीं ब्लकि दूसरों की मदद करने के लिए भी काफी जाने जाते है ।

भूटान के राजा जिग्मे वांगचुक जिन्हें ‘ड्रैगन किंग’ के नाम से भी जाना जाता है । जिनकी हाल ही में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। इन तस्वीरों में भूटान नरेश जिग्मे वांगचुक खुद खाना पकाते हुए नजर आ रहे हैं। ट्विटर पर शेयर की गई इन तस्वीरों में जिग्मे किसी रसोईघर में नहीं बल्कि एक सामान्य सी जगह पर बैठकर खाना बनाते नजर आ रहे हैं। दरअसल जिग्मे कम्युनिटी स्कूल के बच्चों के लिए खाना बना रहे हैं । इन तस्वीरों में वह प्याज और मिर्च को काटते हुए दिखाई दे रहे हैं । इस तस्वीर को शेयर करने वाले ज्यादातर ट्विटर यूजर्स ने भारत के नेताओं के स्वभाव पर तंज कसते हुए भूटान के राजा की तारीफ की है ।

Advertising