बेहतर रॉकेट डिजाइन से पता लग सकती है मंगल पर मानव की मौजूदगी

Sunday, Apr 01, 2018 - 05:54 PM (IST)

वाशिंगटनः स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने एक शक्तिशाली रॉकेट के लिए डिजाइन को और बेहतर बनाया है जिससे अंतरिक्ष वाहन को मंगल पर भेजकर वहां मानव की उपस्थिति का पता लगाने में मदद मिल सकती है।  जर्नल न्यू स्पेस में प्रकाशित एक लेख में बिग फाल्कोन रॉकेट( बीएफआर) के लिए अद्यतन डिजाइन के बारे में बताया गया है। 

मस्क ने न केवल बीएफआर के अद्यतन डिजाइन के संबंध में विस्तृत विवरण दिया है बल्कि इसे लेकर एक योजना का खाका भी पेश किया है।  उन्होंने एक विशाल कार्बन फाइबर टैंक को विकसित किए जाने के बारे में बताया है जो कि रॉकेट के ईंधन के लिए क्रायोजेनिक तरल ऑक्सीजन रखने में सक्षम है। मस्क ने भविष्य में मंगल ग्रह के मानव मिशन के लिए अपने ²ष्टिकोण और लक्ष्यों के बारे में भी बताया।     
          

Isha

Advertising