अल-जजीरा को देश से बाहर निकालना चाहते हैं नेतन्याहू

punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2017 - 01:54 PM (IST)

यरूशलम: यरूशलम के एक संवेदनशील पवित्र धार्मिक स्थल को लेकर तनाव के बीच इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वह कतर के प्रसारणकर्ता अल-जजीरा को इस्राइल से निकालना चाहते हैं।  


यरूशलम में हरम अल-शरीफ परिसर का हवाला देते हुए नेतन्याहू ने कल एक फेसबुक पोस्ट में लिखा है, अल जजीरा चैनल टेंपल माउंट के आसपास हिंसा भड़काने का काम जारी रखे हुए है। यहूदियों के बीच हरम अल-शरीफ परिसर को टेंपल माउंट के नाम से जाना जाता है। उन्होंने लिखा, मैंने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से यरूशलम में अल-जजीरा के कार्यालय को बंद कराने की कई बार अपील की है। 


कानूनी कारणों के कारण अगर यह संभव नहीं हुआ तो मैं इस्राइल से अल जजीरा को निष्कासित करने के लिए जरूरी कानून बनाने का प्रयास करूंगा। इस बीच, इस्राइल ने यरूशलम में हरम अल शरीफ के प्रवेश द्वारों पर लगे और सुरक्षा उपकरण हटाए हैं। एेसा हाल के दिनों में प्रदर्शनों और हिंसक अशांति के बाद किया गया है।मंगलवार को मेटल डिडेक्टर हटाए जाने के बावजूद पवित्र स्थल पर इस्राइल और जायरीन के बीच तनावपूर्ण गतिरोध जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News