प्रदूषण से मुकाबले के लिए बीजिंग  ने लिया ये निर्णय

Wednesday, Jan 11, 2017 - 03:26 PM (IST)

बीजिंग: वायु और ध्वनि प्रदूषण कम करने की कोशिश के तहत बीजिंग नगरपालिका ने चीनी नववर्ष और वसंत उत्सव के दौरान आतिशबाजी में कमी लाने के उद्देश्य से पटाखों के खुदरा आउटलेट की संख्या में कटौती का निर्णय किया है।

चीन हर साल एक महीने के लिए पटाखों की बिक्री और उसके इस्तेमाल की इजाजत देता है और इस दौरान चीन के लोग भारी मात्रा में विस्फोटक खरीदते हैं। यह उत्सव इस वर्ष 28 जनवरी को मनाया जाएगा। बीजिंग नगरपालिका के सुरक्षा पर्यवेक्षण ब्यूरो के एक अधिकारी के मुताबिक 511 निर्धारित दुकानों पर पटाखे की बिक्री होगी। दुकानों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में 28.9 प्रतिशत तक कम है। 


 

Advertising