विश्व कप से पहले रूस के विपक्ष के नेता नवलनी हुए मुक्त

Thursday, Jun 14, 2018 - 05:45 PM (IST)

मास्कोः रूस में अवैध रूप से विरोध - प्रदर्शन के आयोजन को लेकर 30 दिन से सजा काट रहे विपक्ष के नेता एलेक्सी नवलनी को आज मुक्त कर दिया गया। आज ही देश में फुटबॉल विश्व कप का आगाज हुआ।  नवलनी ने ट्विटर पर लिखा कि 30 दिन बाद मैं फिर से आपके साथ हूं।

मुक्त होकर मैं बहुत प्रसन्न महसूस कर रहा हूं। 42 वर्षीय नेता ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के चौथी बार बतौर राष्ट्रपति शपथ ग्रहण से पहले विरोध - प्रदर्शन का आह्वान किया था , जिसके बाद उन्हें एक महीने की सजा सुनायी गयी थी। नवलनी के वकील और समर्थकों ने कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। विपक्ष के नेता ने कहा उनके अधिकारों का उल्लंघन किया गया। गौरतलब है कि नवलनी को मार्च में हुए राष्ट्रपति चुनाव में पुतिन के खिलाफ चुनाव लडऩे से रोक दिया गया था।

Umang Bansal

Advertising