ट्रंप के शपथ से पहले दुनिया को अपनी ताकत दिखाएगा ये देश !

Friday, Jan 20, 2017 - 11:27 AM (IST)

सियोलः उत्तर कोरिया अब अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का परीक्षण करने के बिल्कुल करीब है। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कोरिया ने  2 ICBM  बना ली हैं और इन्हें परीक्षण के लिए लांच प्लेटफॉर्म पर लाया गया है।

दक्षिण कोरिया के खुफिया अधिकारियों ने बताया कि अमरीकी रडार ने इस सप्ताह की शुरुआत में दोनों मिसाइलों की तस्वीरें ली हैं। सूत्रों ने बताया कि उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन, डोनाल्ड ट्रंप के अमरीकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने से पहले लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण कर रणनीतिक क्षमता का संदेश देना चाहता है। किम ने नववर्ष के संदेश में लंबी दूरी की मिसाइल के निर्माण के अंतिम चरण में होने की बात कही थी। इसकी लंबाई 15 मीटर से कम है। कम से कम 5,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम मिसाइल को

Advertising