चीन में बीबीसी संवाददाताओं पर हमला

Friday, Mar 03, 2017 - 09:45 PM (IST)

बीजिंग: चीन में बीबीसी संवाददाताओं के एक दल पर हमला किया गया और बाद में पुलिस के समक्ष इस ‘कबूलनामे’ पर हस्ताक्षर के लिए दबाव बनाया गया क उन्होंने ‘गैरकानूनी’ साक्षात्कार किया है। ये पत्रकार हुनान प्रांत की शिन्हुआ काउंटी में उस महिला तक पहुंचने का प्रयास कर रहे थे जिसने दावा किया है कि भूमि विवाद को लेकर उसके पिता की हत्या कर दी गई।

कुछ लोगों ने इन पत्रकारों को रोका और उन पर हमला किया। यह घटना बीते रविवार की है। चीन के विदेश संवाददाताओं के संगठन ने इयस घटना की निंदा की है। बीबीसी के संवाददाता जॉन सुडवोर्थ ने कहा, ‘‘जैसे ही हम यांग लिंगुआ गांव में पहुंचे तो लगा कि लोगों को पता था कि हम आने वाले हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘महिला के घर की तरफ जाने वाली सड़क को लोगों ने बंद कर दिया था और कुछ मिनट के भीतर उन्होंने हम पर हमला कर दिया और हमारे सभी कैमरे तोड़ दिए।’’ बाद में पुलिस और स्थानीय सरकार के अधिकारियों ने उनको वीडियो फुटेज डिलीट करने के लिए और यह कबूल करने के लिए दबाव बनाया कि उनके व्यवहार से बुरा असर हुआ है।
 

Advertising