बांग्लादेश में स्वीडन हिंसा व अल-अक्सा मस्जिद में झड़प के खिलाफ प्रदर्शन

Saturday, Apr 23, 2022 - 01:54 PM (IST)

ढाका: स्वीडन में मुस्लिम-विरोधी धुर दक्षिणपंथी संगठन द्वारा की गयी हालिया हिंसा और यरूशलम की अल-अक्सा मस्जिद में हुई ताजा झड़पों के विरुद्ध बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार को एक इस्लामी समूह के हजारों सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया।  बांग्लादेश में इस्लामिक कानून लागू करने का समर्थन करने वाले रूढ़िवादी समूह ‘इस्लामी आंदोलन बांग्लादेश' के प्रदर्शनकारियों ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

 

इन बैनर और तख्तियों पर लिखा था, ‘‘स्वीडन पुलिस शर्म करो, शर्म करो'' तथा ‘‘अक्सा मस्जिद में बर्बरता बंद हो।'' उनमें से ज्यादातर ने जुलूस के दौरान बांग्लादेश और फलस्तीन के झंडे हाथ में पकड़े थे। बांग्लादेश का इजराइल के साथ औपचारिक राजनयिक संबंध नहीं है और यह (बांग्लादेश) स्वतंत्र फलस्तीनी देश चाहता है। गौरतलब है कि अल-अक्सा मस्जिद के प्रवेश द्वार पर शुक्रवार को तैनात इजराइली पुलिस पर फलस्तीनी युवकों द्वारा पत्थरबाजी किये जाने के बाद पुलिस मस्जिद में घुसी थी।

 

इस्लामी आंदोलन बांग्लादेश के नेता मौलाना इम्तियाज आलम ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से अपील की थी कि वह इस तरह के कार्यों की आधिकारिक तौर पर आलोचना करें। उन्होंने इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) से भी इन घटनाओं पर अपनी आवाज बुलंद करने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘‘हम ओआईसी और मुस्लिम देशों से अपील करते हैं कि वे मुसलमानों की दुर्दशा तथा कुरान के अपमान के खिलाफ प्रभावी भूमिका अदा करें।''

Tanuja

Advertising