मालदीव के होटल में पाकिस्तानी शेफ ने बांग्लादेशी वेटर की चाकू मारकर की हत्या

Monday, Apr 18, 2022 - 11:58 AM (IST)

माले: मालदीव के एक होलट में वेटर के रूप में काम करने वाले एक बांग्लादेशी नागरिक की पाकिस्तानी शेफ ने जान ले ली । घटना मालदीव के हुलहुमले में स्थित एक पाकिस्तानी व्यंजन रेस्तरां, खानजी रेस्तरां में  घटी जहा एक पाकिस्तानी प्रवासी ने  बांग्लादेशी नागरिक की किसी नुकीली चीज से हत्या कर दी।  हमलावर की पहचान रेस्टोरेंट के शेफ 26 वर्षीय मोहम्मद आबिद के रूप में हुई है।

 

पीड़ित को किसी नुकीली चीज से कई बार वार किया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार  पीड़ित को हुलहुमले अस्पताल ले जाया गया लेकिन वह पहले ही दम तोड़ चुका था। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों की एक टीम मौके पर रवाना हो गई। हालांकि तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुका था। अभी तक पाकिस्तानी हमलावर का पता नहीं चल पाया है और पुलिस तलाशी अभियान चला रही है।

 

पुलिस ने लोगों को भी सतर्क किया है कि संदिग्ध दिखने पर उसके साथ न उलझें और इसके बजाय पुलिस को उसके ठिकाने के बारे में सूचित करें। ऑनलाइन वेब-आधारित प्लेटफॉर्म के अनुसार, पुलिस ने हमलावर को एक खतरनाक व्यक्ति के रूप में वर्गीकृत किया है। 

Tanuja

Advertising