बंगलादेश-भारत संबंध मजूबती की राह पर: हामिद

punjabkesari.in Friday, Jan 05, 2018 - 03:44 AM (IST)

ढाका: बंगलादेश के राष्ट्रपति एम अब्दुल हामिद ने वीरवार को कहा कि भारत और बंगलादेश के बीच के रिश्ते पुराने समय से शानदार रहे हैं तथा भविष्य में यह और गहरे होंगें।

हामिद ने यह बात बंगलादेश में भारतीय उच्चायुक्त हर्षवद्र्धन से दोपहर बाद बंगभवन में शिष्टाचार मुलाकात के दौरान कही। उन्होंने कहा बंगलादेश और भारत के बीच अभी द्वीपक्षीय संबंध बहुत शानदार है। संबंधों में धीरे-धीरे मजबूती आ रही है। हामिद के प्रेस सचिव एम जोयनाल अबेदीन ने इस मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा कि इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। दोनों पड़ोसियों के बीच विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर आपसी समझ भी शानदार रहा है।

इस मौके पर भारतीय उच्चायुक्त ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से भेजे गए नव वर्ष शुभकामना कॉर्ड भी हामिद को भेंट किया। श्रृंगला ने कहा कि सड़क और रेल सुविधाओं के कारण बंगलादेश और भारत के रिश्ते और मजबूत हुए हैं। उन्होंने कहा कि व्यापार और वाणिज्य के बढऩे का लाभ दोनों देशों के लोगों को हुआ है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News