बांगलादेश: विजय दिवस पर शेख हसीना ने  PM युनुस पर साधा निशाना, कहा- सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा दे रही अंतरिम सरकार

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 02:34 PM (IST)

Dhaka: बांगलादेश की निर्वासित प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को देश के अंतरिम नेता मोहम्मद युनुस पर जोरदार हमला करते हुए उन्हें "फासीवादी" करार दिया। हसीना ने कहा कि युनुस की अगुवाई में यह "अविवेकपूर्ण समूह" जनता के प्रति किसी भी जिम्मेदारी से मुक्त है और उनका मुख्य उद्देश्य मुक्ति संग्राम की भावना और प्रलिबरेशन सेनाओं को दबाना है।शेख हसीना, जो अगस्त में बांगलादेश में बड़े विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत भाग गई थीं, ने आरोप लगाया कि इस सरकार की कोई लोकतांत्रिक वैधता नहीं है और यह सरकार राष्ट्रीय स्वतंत्रता की भावना और इतिहास को कुचलने की कोशिश कर रही है। 

 

इसके अलावा, हसीना ने यह भी आरोप लगाया कि युनुस की सरकार सांप्रदायिक ताकतों का समर्थन कर रही है। 16 दिसंबर को बांगलादेश में  बिजय दिवस (विजय दिवस) मनाया जाता है, जो 1971 में पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख जनरल अमीर अब्दुल्ला खान नियाजी द्वारा भारतीय सेना और मुक्ति वाहिनी के सामने आत्मसमर्पण करने के दिन के रूप में मनाया जाता है, जिससे पूर्व पाकिस्तान बांगलादेश के रूप में स्वतंत्र हुआ।हसीना ने बयान में यह भी कहा कि "देश में सत्ता पर काबिज 'देशद्रोही' समूह ने अवैध तरीके से सत्ता हासिल की है और यह सरकार जन कल्याण कार्यों में विघ्न डाल रही है।" 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News