ब्रेन कैंसर से लड़ रहा 23 महीने का बच्चा, पेरेंट्स नहीं चाहते सर्जरी करवाना!(Pics)

Thursday, Mar 09, 2017 - 03:46 PM (IST)

बैंकाकः बैंकाक के एक परिवार में जन्में 23 महीने के बच्चे काे ब्रेन कैंसर है। उसके पेरेंट्स को 9 महीने पहले ही थाईलैंड के बैंकाक में स्थित Srinakarin Hospital से बेटे की इस कंडीशन के बारे में पता चला। पिछले कई महीनों से Khondej नाम के इस बच्चे की कई सारी कीमोथैरेपी हो चुकी हैं और अब उसका इलाज कर रहे सर्जन उसका आपरेशन करके उसके ब्रेन का कुछ हिस्सा, चीकबोन और जबड़ा निकालना चाहते हैं ताकि वो ठीक हो जाए। लेकिन इतनी तकलीफ झेल रहे Khondej का परिवार उसके सिर में हो रही सूजन को देखने के बावजूद किसी भी तरह की सर्जरी नहीं कराना चाहता है। उनका मानना है कि वो दवाइयों से ठीक हो जाएगा।

बच्चे की मां से जब सर्जरी के बारे में बात की गई, तो उन्होंने इसके लिए साफ़ मना कर दिया। उन्होंने कहा, हम नहीं चाहते हैं कि हमारा बेटा किसी भी तरह की सर्जरी के दर्द से गुज़रे। उसकी पहले ही 7-7 कीमोथैरेपी हो चुकी हैं, लेकिन डॉक्टर्स उसकी बीमारी (कैंसर) का इलाज करने में असफ़ल ही हुए हैं। वहीं  Khondej की आंटी परिवार की ओर से बात करते हुए कहती हैं कि हमको वास्तव में लोगों की मदद की ज़रूरत है। इसके साथ ही वो कहती हैं कि हो सकता है कि लोगों की मदद के ज़रिए हमको उनके इलाज का कोई दूसरा विकल्प मिल जाए।

Advertising