बौद्ध उत्सव पर श्रीलंका में मांस और शराब की बिक्री पर लगा प्रतिबंध

Thursday, Apr 26, 2018 - 05:55 PM (IST)

कोलंबोः श्रीलंका ने बुद्ध जयंती पर मांस और शराब की बिक्री पर आज प्रतिबंध लगा दिया और कैसिनो को बंद करने के आदेश दिये। सरकार ने एक बयान में कहा ,‘‘ बुद्ध उत्सव की अवधि के दौरान सुपरमार्केट और होटलों में मांस और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। सरकार ने कहा कि कैसिनो बंद रहेंगे और कहीं भी जुआं खेलने पर रोक रहेगी।
"
बार बौद्ध छुट्टियों पर आमतौर पर बंद रहते है लेकिन सुपरमार्केटों में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध का निर्णय पहली बार लिया गया है। बौद्ध नेताओं की शिकायत थी कि मई दिवस उत्सव की तिथि वैशाख उत्सव से टकरा रही है जिसके बाद सरकार ने आश्चर्यजनक निर्णय लेते हुए बौद्ध उत्सव में एक सप्ताह का विलंब किया।श्रीलंका में वर्ष 1956 में श्रम दिवस उत्सव मनाये जाने की शुरूआत किये जाने के बाद ऐसा पहली बार है कि मई दिवस से अवकाश को स्थानांतरित किया गया है।

Isha

Advertising