बलूचिस्तानः सुरक्षा बलों की गाड़ी को बनाया निशाना, 6 जख्मी

Friday, Jul 20, 2018 - 05:56 PM (IST)

कराचीः पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में आज एक सुरक्षा काफिले के पास बाइक से किए गए विस्फोट में कम से कम छह व्यक्ति जख्मी हो गए , जबकि आसपास की दुकानों और कारों को भारी नुकसान हुआ है। चमन थाने के प्रभारी (एसएचओ) गुल मोहम्मद ने कहा कि विस्फोट के जरिए कानून प्रवर्तक एजेंसी की एक गाड़ी को निशाना बनाया गया है। 

दक्षिण पश्चिम प्रांत में चमन शहर के माल रोड पर सड़क किनारे खड़ी बाइक में रिमोट नियंत्रित बम लगाकर विस्फोट किया गया। जब सुरक्षा एजेंसी की गाड़ी बाइक के नजदीक से गुजरी तब विस्फोट किया गया। धमाके के प्रभाव से घटनास्थल के करीब खड़ी गाडिय़ों के शीशे टूट गए। मुख्य रोड के पास स्थित दुकानों में आग लग गई।  पुलिस ने बताया कि हमले में कम से कम छह लोग जख्मी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले चुनाव से पहले बलूचिस्तान में सुरक्षा स्थिति बदतर हो रही है। पिछले हफ्ते प्रांत के मस्तंग इलाके में एक चुनावी रैली को निशाना बनाकर किए गए फिदायीन हमले में कम से कम 149 लोगों की मौत हुई थी।      

Isha

Advertising