जर्मन में प्रदर्शन,  पाक सेना को बताया आतंकवादी

Monday, Nov 14, 2016 - 03:41 PM (IST)

जर्मनः पूरी दुनिया में आतंक की शरणस्थली के रूप में जाने जाने वाले पाकिस्तान को अब उसके अपने नागरिक भी आतंकवाद का प्रायोजक बता रहे हैं। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का पर्दाफाश करने के लिए बलूचिस्तान के लोगों ने जर्मनी के ब्रेमन में प्रदर्शन किया।

इस दौरान लोगों ने पाकिस्तानी सेना को आतंकवादी सेना बताते हुए नारे लगाए। बता दें कि बलूचिस्तान में पाकिस्तानी आर्मी लगातार लोगों पर जुल्म ढा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बलूचिस्तान में फौज के दम पर मानवाधिकारों को कुचले जाने का मुद्दा उठाया था, जिसके बाद दुनिया भर में बलूच अपनी आवाज बुलंद करते दिख रहे हैं।
 

Advertising