मुस्लिम देश में बन रहा स्टैचू ऑफ लिबर्टी से भी बड़ा विष्णु वाहन का स्टैचू (pics)

Thursday, Oct 26, 2017 - 02:41 PM (IST)

बालीः मुस्लिम देश इंडोनेशिया में विष्णु के वाहन गरुड़ का दुनिया का सबसे बड़ा स्टैचू बन रहा है जिसकी ऊंचाई 120 मीटर और चौड़ाई 64 मीटर होगी। अब इसने अपना फाइनल शेप ले लिया है। अगले साल सितंबर तक इस प्रोजैक्ट के पूरा होने की उम्मीद है।

यह स्टैचू बाली एयरपोर्ट के पास ही बन रहा है। इसे 4 हजार टन तांबा, पीतल और स्टील से बनाया जा रहा है। इस पर 650 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है। इस प्रोजेक्ट पर बीते 25 साल से काम चल रहा है। कई सालों की योजना, रि-डिजाइन, पैसों की कमी के चलते इसका काम कई सालों तक रुका रहा।

इस प्रोजेक्ट के मुख्य इंजीनियर न्योमान का कहना है कि यह प्रोजेक्ट मेरे परिवार की प्रतिष्ठा का सवाल है। यह मेरे पिता जी का सपना था। 
उन्होंने कहा कि यह इंजीनियरिंग का अद्भुत नमूना साबित होगा।

इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसे तूफानी हवा भी नहीं डिगा सकेगी।  ये अमरीका के स्टैचू ऑफ लिबर्टी से भी करीब 30 मीटर ऊंचा होगा। साथ ही इसकी चौड़ाई भी काफी ज्यादा है। ये करीब 60 मीटर के एरिया में फैला है।


 

Advertising