पाकिस्तानी मेजर को आजीवन कारावास, सेना प्रमुख बाजवा ने लगाई सजा पर मुहर

Wednesday, Aug 21, 2019 - 12:07 PM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान की सेना ने सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा की मुहर लगने के बाद मेजर रैंक के एक सेवारत अधिकारी को शक्तियों के "दुरुपयोग" के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई । मेजर का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है।

 

सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस के बयान के अनुसार मेजर के खिलाफ 'फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल' में मुकदमा, जिसने अधिकारों को शक्तियों का "दुरुपयोग" का दोषी पाया। बयान में इस मामले में ज्यादा जानकारी दिये बिना कहा गया,"अपनी संस्थागत जवाबदेही प्रणाली का पालन करते हुए पाकिस्तानी सेना ने अधिकारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया और आजीवन कारावास के लिए उसे जेल भेज दिया।"

 

इससे पहले जम्मू-कश्मीर मसले पर भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान ने एक बड़ा फैसला लिया और अपने आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल बढ़ा दिया है। कश्मीर के साथ-साथ पीओके पर भारत की रणनीति से घबराए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान के आर्मी प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ा दिया है।

Tanuja

Advertising