अफ्रीका में छुपा है आतंकी बगदादी!

Wednesday, Sep 05, 2018 - 10:27 AM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः एक सवाल सबके जेहन में आता है कि अगर बगदादी जिंदा है तो फिर कहां है? क्या पिछले डेढ़ साल से ‘बेघर’ है? अब तक 4 बार बगदादी के मारे जाने की खबरें सामने आई हैं। अब डेढ़ साल बाद अचानक फिर से खबर है कि ईराक और सीरिया से बोरिया-बिस्तर बांध दिए जाने के बाद अब आई.एस. सरगना अफ्रीका पहुंच गया है। यह बड़ा सवाल इसलिए है क्योंकि डेढ़ साल की खामोशी और आई.एस. की बर्बादी के बाद एक बार फिर बगदादी का ऑडियो आया है। इस ऑडियो में बगदादी अपने आतंकियों से एकजुट होने और हार न मानने की अपील कर रहा है। 

गौरतलब है कि अमरीकी हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बकर अल बगदादी के मारे जाने की अटकलों को विराम देने के उद्देश्य से संगठन ने कुछ दिन पहले  उसका आडियो जारी किया था जिसमें एक व्यक्ति खुद के बगदादी होने का दावा करते हुए अमरीकी हवाई हमले के बाद की घटनाओं का जिक्र करता सुनाई दे रहा है लेकिन इसमें वह कहीं भी खुद पर किए हमले का उल्लेख नहीं कर रहा है।

 

Isha

Advertising