बैक्टीरिया युक्त सोलर सेल बारिश के मौसम में भी पैदा कर सकता है बिजली

Thursday, Jul 05, 2018 - 05:55 PM (IST)

टोरंटोः वैज्ञानिकों ने बैक्टीरिया का इस्तेमाल करते हुए सोलर सेल निर्माण का एक किफायती और टिकाऊ तरीका ढूंढा है, जो बादल छाये रहने के बावजूद प्रकाश से ऊर्जा पैदा कर सकता है। इन वैज्ञानिकों में भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक भी शामिल हैं। कनाडा यूनिर्विसटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया (यूबीसी) के शोधाॢथयों द्वारा विकसित सोलर सेल ने इस तरह के उपकरण से पहले पैदा की गई बिजली की तुलना में कहीं अधिक मजबूत विद्युत धारा पैदा की। इसने मद्धम रोशनी में भी बखूबी काम किया।

इन सौर सेल को ‘‘ बायोजेनिक ’’ कहा गया है क्योंकि इन्हें सजीवों से बनाया गया है। ये सेल पारंपरिक सोलर पैनलों में इस्तेमाल सिंथेटिक सेल की तरह ही प्रभावी हो सकते हैं।  यूबीसी में एक प्रोफेसर विक्रमादित्य यादव ने कहा कि जिस उपकरण को हम विकसित कर रहे हैं उन्हें बेहद कम खर्च पर बनाया जा सकता है और ये टिकाऊ भी हैं। इतना ही नहीं ये पारंपरिक सोलर सेल की तरह ही प्रभावी तरीके से काम कर सकते हैं।

Isha

Advertising