ड्रोन से पहुंची वैक्सीन लगने वाला विश्व का पहला बच्चा बना ज्वाय

Thursday, Dec 20, 2018 - 05:08 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्र: दक्षिण-पश्चिमी प्रशांत महासागर में स्थित द्वीपीय देश वॉनवॉटू का एक माह का ज्वाय नोवाई ड्रोन से भेजी गई वैक्सीन लगवाने वाला विश्व का पहला बच्चा बना गया है। संक्रामक रोगों से रोकथाम के लिए इस नवजात का टीकाकरण किया गया है।

यूनाइटेड नेशन्स चिल्ड्रंस फंड (यूनिसेफ) के कार्यकारी निदेशक हेनरिएटा फोर ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि वॉनवॉटू के सदूर बीहड़ पहाड़ी क्षेत्र में स्थित डिलांस बे से 40 किलोमीटर पश्चिम स्थित कूक्स बे के लिए ड्रोन से वैक्सीन भेजी गई थी। इस क्षेत्र के 13 बच्चों और 5 गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए गए।

उन्होंने कहा कि कूक्स बे रहने वाले लोग बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित हैं और केवल पैदल अथवा छोटी नौकाओं के माध्यम से ही इस स्थान तक पहुंचा जा सकता है।

Tanuja

Advertising